रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची में शुक्रवार से पंचायती राज निदेशालय, झारखंड के मार्गदर्शन में प्रखंड प्रमुखों और उप-प्रमुखों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के 11 जिलों से 46 प्रखंड प्रमुख व उप-प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत करते हुए आईआईएम रांची के निदेशक प्रो. दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण विकास को असली रफ़्तार तभी मिलेगी, जब ग्राम प्रमुख स्थानीय अनुभव और वैश्विक दृष्टिकोण दोनों को अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के युग में नेतृत्व का अर्थ केवल प्रशासनिक क्षमता नहीं, बल्कि नवाचार, तकनीकी समझ और जनसहभागिता से है। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में स्वरोजगार की अप...