सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। होटल आशा में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रोग्राम लैब का उद्घाटन डीडीसी दीपांकर चौधरी एवं आईटीडीए परियोजना निदेशक सरोज तिर्की ने संयुक्त रूप से किया। डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की इस पहल से जनजातीय समुदायों के विकास को नई दिशा मिलेगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मियों में कार्य संस्कृति सुधारना, उत्तरदायित्व बढ़ाना तथा नागरिकों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कार्यरत मास्टर ट्रेनर जनजातीय क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने और समुदायों को उनके अधिकारों एवं संसाधनों के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान के लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं को प्रभावी ढंग से लाग...