विकासनगर, नवम्बर 24 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे, जहां स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनजाति क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। विकास के लिए धन की कमी नहीं हो दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री को 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गय...