सिमडेगा, नवम्बर 18 -- बानो, प्रतिनिधि। लचरागढ़ पंचायत स्थित जनजातीय कौशल केंद्र लचरागढ़ में जनजातीय निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केंद्र में कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिलाओं के बीच संपन्न हुआ। डायरेक्टर क्रांति मिश्रा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्वयं के रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें। केंद्र में वर्तमान में सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण चल रहा है, वहीं फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण के लिए एडमिशन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं ने निबंध एवं रंगोलियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मौके पर अर्चना चीक बड़ाइक, रूबी देवी, दीपिका कुमारी आदि उपस्थित थी। -

हिं...