गुमला, जुलाई 1 -- विशुनपुर। विशुनपुर प्रखंड में सोमवार को आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित सांसदीय संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनजातीय कृषकों को धान की उन्नत खेती पर एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा श्री विधि पद्धति के माध्यम से दिया गया। जिसमें धान की बिचड़ा रोपने की विधि, खरपतवार नियंत्रण और उत्पादन बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में लगभग 25 जनजातीय महिला किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की विधियों को बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...