लातेहार, अक्टूबर 4 -- बेतला प्रतिनिधि । जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने बेतला को विरासत में मिले अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से बेतला को सबसे बेहतर जगह बताते दुबारा बेतला आने की इच्छा जताई।मालूम हो कि केंद्रीय संयुक्त सचिव लातेहार जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान का जायजा लेने के सिलसिले में बीते शुक्रवार की शाम बेतला आए थे। मौके पर बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...