फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति एवं भारतीय जनजातीय कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक गतिविधियां संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध जनजातीय कला परंपराओं से परिचित कराया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय परिसर में ट्रायबल आर्ट वॉल पेंटिंग गतिविधि आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों ने पारंपरिक जनजातीय कला शैली से प्रेरित भित्ति चित्र तैयार किए। इस कला कार्य में पीजीटी फाइन आर्ट गीता का विशेष सहयोग रहा। फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने रंगों, प्रतीकों और पारंपरिक आकृतियों के माध्यम से जनजातीय जीवन, प्रकृति से जुड़ाव और सांस्कृतिक सौंदर्य को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। इस भित्ति चित्र को व...