देवघर, जून 19 -- सोनारायठाढ़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में रहनेवाले जनजातीय लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ गुरुवार को ठाड़ीलपरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय ढूंदुवा से की गई। जहां तीन दिनों तक अभियान के तहत ढूंदुवा, कुरुमटांड व पथरी गांव में रहनेवाले जनजातीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित ऑन द स्पॉट समस्याओं का निदान किया जा रहा है। इस दौरान आधार, जाति, आवासीय, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, टीबी मुक्त भारत, पीएम आवास, केसीसी आदि योजनाओं से अच्छादित करने की शुरुआत की गई। अभियान को सफल बनाने में मुखिया त्रिपुरारी यादव, पंचायत सचिव ममता कुमारी, रोजगार सेवक अनूप कुमार, भीएलई आदि की भूमिका सराहनीय रही। ढूंदुवा में लगातार दो दिनों तक व 21 जून को ठाड़ीलपरा पंचा...