सिमडेगा, जून 16 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष विकास योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 12 स्टॉल लगाया गया था। जिसमें से कुल 198 मामला आया जिसमें 113 मामला को निष्पादन किया गया। मौके पर सीओ सुधांशु पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि 19 जून को पीडियापोश को शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर प्रमुख सुनीता केरकेट्टा मुखिया शशिकला तिर्की, सुरजन बड़ाइक आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...