जमुई, मई 24 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जमुई जिला के 91 गांवों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। इसके लिए 15 से 30 जून तक धरती आबा उत्कर्ष अभियान चलेगा। इस मुहिम के अंतर्गत जिला में 91 गांवों का चयन किया गया है , जहां विशेष विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधीश अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अभियान की सफलता के लिए वांछित तैयारी जारी है। जमुई जिला में धरती आबा उत्कर्ष अभियान के दायरे में वैसे गांवों को नामित किया गया है , जहां 50 प्रतिशत अथवा 500 से ज्यादा आदिवासी समुदाय के लोग निवासित हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के माध्यम से नामित गांव के जनजातीय वर्ग के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा...