पटना, जून 15 -- जनजाति समुदाय के शत-प्रतिशत पात्र परिवारों और लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए संबंधित क्षेत्रों में अभियान चलेगा। इसके लिए राज्य के 771 गांव चिह्नित किये गये हैं, जहां शिविर लगाकर कार्ड बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 15 को हुई, जो 30 जून तक चलेगी। राज्य के चिह्नित 771 में सबसे अधिक 138 गांव बांका जिले के हैं। वहीं, राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जहां के एक-एक गांव को इसके लिए चिह्नित किया गया है। इनमें औरंगाबाद, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नवादा और वैशाली जिला शामिल है। बांका के बाद सर्वाधिक गांव 127 पश्चिम चंपारण, 91 जमुई, 82 कटिहार, 62 भागलपुर, 62 कैमूर, 34 भोजपुर और 31 गांव सीवान जिले के हैं। इसके अलावा अररिया में दस, बक्सर में 19, गया में चार, गोपालगंज में 19, किशनगंज में पांच, लखीसराय में दस, मुंगेर में 20, पूर्वी चंपारण में चार...