हरिद्वार, मई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीएम कर्मेंद्र सिंह के निर्देशों पर जिला समाज कल्याण विभाग पात्र जनजाति समुदाय के लोगों को एक सौ फीसदी लाभांवित करने के उद्देश्य से विभिन्न शिविरों का आयोजन करेगा। 15 जून से 30 जून तक शिविर आयोजित होंगे। बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जन मन) योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम, उन्नत अभियान के तहत ब्लॉक बहादराबाद में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में लालढांग, समसपुर कटेवड, गैंडीखाता, रसूलपुर, मीठी बेरी के जनजाति समुदाय के लोगों को लाभांवित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...