कोडरमा, अगस्त 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेंदी पार्ट टू में जनजाति विकास समिति द्वारा शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आदिम जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज अगरिया, विशिष्ट अतिथि लालजी अगरिया, राजेंद्र अगरिया मौजूद थे। मुख्य अतिथि डॉ. अगरिया ने कहा कि पूरे झारखंड में जनजातियों की जो जनसंख्या है, उसको संरक्षित करने के दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। इसमें आदिम जनजाति की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है। इन लोगों को अभी तक सही तरीके से शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं व अधिकार नहीं मिल पा रहे है, जिसके कारण वे समाज के मुख्यधारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं। कोडरमा में भी इनकी स्थिति काफी खराब है, इनके उत्थान की दिशा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने न तो केंद्र और न हीं राज्य सरकार में पुरजोर तरीके से ...