रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- खटीमा, संवाददाता। राजकीय जनजाति छात्रावास खटीमा के छात्रों ने जनजाति शोध संस्थान उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय जनजातीय खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। प्रतियोगिताएं 22 से 24 नवम्बर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर (देहरादून) में आयोजित हुईं, जिसमें जनजाति कल्याण विभाग की सभी संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रावास के छात्रों ने 100 मीटर दौड़ में प्रतीक राणा और अरुण सिंह, 200 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में प्रतीक सिंह राणा, हाई जंप में रितेश सिंह, गोला फेंक में रूपेश सिंह, 100 मीटर रिले में विवेक राणा, पीयूष सिंह, अरुण और प्रतीक, 400 मीटर रिले में समीर राणा, शरद राणा, अनुज सिंह और अरुण तथा पुश-अप में प्रतीक सिंह राणा ने प्रथम स्थान प्र...