गिरडीह, सितम्बर 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की गई। जिसमें आदि कर्मयोगी अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभागवार जानकारी दी गई। बैठक में बीडीओ केबी कच्छप ने बताया कि अभियान के तहत चयनित प्रखंड के कुल दस जनजातीय गांवों में विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रशासन द्वारा चयनित किये गये देवरी के चंदली, गरंग, हरिरायडीह, खोटो, बुधुवाडीह, गरही, महेशकिशोर, महतोधरान, नारायणपुर तथा दुलाभिठा गांव में अभियान के तहत योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी। बताया कि उपरोक्त गांवों में एक-एक सेवा केंद्र का निर्माण किया जाएगा। जिसकी जानकारी आदि कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। ...