सोनभद्र, जून 16 -- सोनभद्र, संवाददाता।जिले के जनजाति समुदाय वाले आबादी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पात्र परिवारों और लेागों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान कुल 289 जगहों पर शिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और घर-घर जाकर वितरण किया गया। इस कार्य में आशा, आशा संगिनी, एएनएम और सीएचओ को लगाया गया है। जिससे कि लोगों को अधिक लाभ मिल सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के जनजाति समुदाय वाले आबादी क्षेत्रों को चिन्हित करके शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनजाति समुदाय के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने बताया कि घोरावल विधानसभा में 83, दुद्धी विधानसभा में 67, राबर्ट्सगंज विधानसभा में 77 व ओबरा विधानसभा में क...