रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- खटीमा। महाराणा प्रताप राजकीय जनजाति आईटीआई में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पोस्टर और बैनर के साथ रैली निकाली। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी और प्रधानाचार्य ने रैली में भाग लिया और विद्यार्थियों के स्वागत एवं नृत्यों की सराहना की। पालिका अध्यक्ष ने संस्थान में स्ट्रीट लाइट और नाले पर पुलिया बनवाने के प्रस्ताव पर सहमति दी। इस दौरान संस्थान अनुदेशक हरीश चन्द्र फुलेरा, संजय सिंह रावत, अंकित कुमार, मुकेश राणा, प्रमोद पोखरिया, शैलेश कुमार, रीना राणा, प्रतिमा राणा, भावना देवी, सुन्दर प्रसाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...