रुद्रपुर, अगस्त 5 -- खटीमा। प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के युवक-युवतियों के लिए संचालित जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा ऊधमसिंह नगर में माह अगस्त से प्रारंभ होने वाले सत्र 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश चयन प्रथम मेरिट सूची बीते 25 जुलाई को जारी कर दी गई थी। चयनित अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर टैक्स मैसेज भी भेज दिया था। प्रवेश के लिए प्रथम सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए आठ अगस्त तक प्रवेश की अंतिम तिथि नियत है। इसके बाद द्वितीय सूची जारी की जाएगी। संस्था के अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजातियों के लिए संचालित इस संस्थान में इस सत्र में फिटर प्रथम वर्ष 20, इलेक्ट्रीशियन 20, मैकेनिकल डीजल 40, कोप 24, स्टेनो हिंदी 24 व सिलाई प्रौद्योगिकी की 20 सीटों में प...