लखनऊ, नवम्बर 13 -- -मुख्यमंत्री बोले भारत की स्वाधीनता के पक्षधर थे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा -मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि धरती आबा बिरसा मुंडा भारत की स्वाधीनता के पक्षधर थे। इसके लिए उन्होंने अभियान चलाया, जिस पर तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया। मात्र 25 वर्ष की आयु में उन्होंने रांची की जेल में अंतिम सांस ली। उन्होंने जनजाति समुदाय को नारा दिया कि 'अपना देश-अपना राज'। देश हमारा है तो राज भी हमारा ही होना चाहिए, विदेशी हुकूमत भारत में राज न करे। धरती आबा को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने 15 नवंबर को जनजाति दिवस के रूप में आयोजित करने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें गुरुव...