मैनपुरी, मई 19 -- शहर में अहीर रेजीमेंट गठन के लिए 25 मई को जनजागृति पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए कोतवाली पुलिस अनुमति नहीं दे रही है। एक दर्जन लोगों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अनुमति प्रदान करने की मांग की। अहीर रेजीमेंट की पदयात्रा 25 मई को कृष्णा मैरिज होम से प्रारंभ होगी। जो बड़ा चौराहा होते हुए क्रिश्चियन तिराहा, ईशन नदी पुल होते हुए ग्राीन पार्क आवास विकास पर समाप्त होगी। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। अर्पित यादव ने बताया की अनुमति के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है। जबकि इससे पूर्व कई कार्यक्रमों की अनुमति प्रदान की गई है। शुभम यादव, अमित यादव, सनी यादव, अतुल प्रधान, प्रशांत यादव, कल्लू यादव, दुष्यंत यादव, अन्नू प्रधान, हर्षित यादव, रोहित यादव, हेमंत यादव, ऋषभ याद...