हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पशुओं के लिए समर्पित संस्था पहल ने रविवार को सिंघानी से मूक पशुओं के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजीव शरण और आलोक कुमार वर्मा ने लोगों से स्ट्रीट डॉग के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक रोटी के लिये कुत्ते आपके दरवाजे पर पड़े रहते है। अब हमारी भावना इन्हें पुचकार नहीं दुत्कार वाली हो गई है। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि संस्था स्ट्रीट डॉग्स के लिए सरकारी पशु चिकित्सकों की मदद से बंध्याकरण अभियान चला रही है। अब अलग- अलग मुहल्लों और इलाके में एन्टी रैबीज कैम्प लगाने की तैयारी है जिसकी जानकारी भी दी गई। इसमें डॉग लवर अपने कुत्तों को और मुहल्ले के कुत्तों को रेबीज का टीका लगवा सकते हैं। क...