देहरादून, मार्च 19 -- जन जागरण समिति ने फिल्म विधा के अभिनेता, निर्देशक और फिल्मकार को सम्मानित किया। करनपुर स्थित कार्यालय में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने फिल्म अभिनेता और निर्देशक धनंजय कुकरेती और फिल्मकार हेमेंद्र मलिक को अद्भुत प्रतिभा सम्मान से नवाजा। संस्था के उपाध्यक्ष प्रमोद बेलवाल ने कहा कि जन जागरण समिति समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित करती रही है। आगे भी ऐसे ही प्रतिभाशाली लोगों को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। अभिनेता और निर्देशक धनंजय कुकरेती ने समिति के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका हौसला बढ़ाता है बल्कि समाज में रचनात्मक कार्यों को और आगे ले जाने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी प...