फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। भारतीय महाविद्यालय में शराब हटाओ, परिवार बचाओ" विषय पर जनजागरण अभियान व शराबबंदी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती शराब की लत के दुष्परिणामों के प्रति जनमानस को जागरूक करना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शराबमुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा। राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुल्तान सिंह ने कहा कि शराब न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करती है, बल्कि परिवार समाज और राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। देवकीनंदन गंगवार ने कहा कि गांधीजी के दिखाए मार्ग पर चलकर हमें नशामुक्त भारत के निर्माण को एकजुट होना चाहिए। प्राचार्य डा रमन प्रकाश, जवाहर सिंह गंगवार...