उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को पुलिस प्रशासन की ओर से जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, डायल-112 सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उनकी समस्याओं को भी सुना। चौपालों में मौके पर ही कुछ शिकायतों का निस्तारण किया गया। दही थाना क्षेत्र के दरोगाखेड़ा और तारगांव में थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में जनचौपाल लगाई गई। इसमें उन्होंने ग्रामीणों को 1090, डायल-112, साइबर अपराध और इंटरनेट मीडिया के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि अनजान नंबरों या अज्ञात एप से आने वाले वीडियो कॉल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड न करें। उन्होंने बताया कि केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक या ओटीपी श...