मऊ, मई 17 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव की समस्या का गांव में ही समाधान कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को फरसराखुर्द गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकार द्वारा योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समस्याओं के जल्द निदान करने का अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत सचिव रामज्ञान यादव ने ग्रामीणों को विधवा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन, शौचालय, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, आंगनबाड़ी संबंधित और शिक्षा विभाग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। चौपाल में ग्रामीणों ने इंडिया मार्का हैंडपंप, आवास, शौचालय सहित अन्य समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओ...