कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिले की बड़ी जनसंख्या वाले दस गांवों में शुक्रवार को जनचौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बताया तो वहां मौजूद अधिकारियों की टीम ने त्वरित समाधान भी किया। इसमें साफ-सफाई, ग्राम पंचायत में कराए कार्य, मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियां, पंचायत विभाग के वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए समस्त कार्य, ग्राम पंचायत में लगी लाइट जैसी अनेक समस्याएं प्रमुखता से रखी गईं। कल्यानपुर की ग्राम पंचायत बिनौर में आई 46 शिकायतों के सापेक्ष 35 का निस्तारण, सरसौल की ग्राम पंचायत डोमनपुर में आई आठ शिकायतों के सापेक्ष छह का निस्तारण, भीतरगांव की ग्राम पंचायत अमौर में आई सभी चार शिकायतों का निस्तारण, घाटमपुर की ग्राम पंचायत भदरस में आई सभी पांच ...