चंदौली, जून 7 -- नौगढ़। चन्दौली प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत चुप्पेपुर के प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध और खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में देवरी कला गांव में किया गया। जन चौपाल में लगाए गए विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर 04 महिलाओं की गोदभराई व 03 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। एसडीएम ने बताया कि जन चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार की ओर से संचालित जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर के पात्रों को शत प्रतिशत लाभ दिए जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...