मऊ, जून 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदीड़, चलिसवां एवं मोहद्दीपुर मड़हा में बुधवार की शाम भाजपा द्वारा जन चौपाल आयोजित किया गया। भदीड़ में मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, महामंत्री राहुल सिंह और चलिसवां एवं मोहद्दीपुर मड़हा में मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रतिनिधि रामसरन चौहान व विशिष्ट अतिथि प्रद्युम्न प्रताप ने मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया। साथ ही देश को विकसित बनाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनवाए गए जनता के आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। इस मौके पर संतोष प्रजापति, दुर्गविजय सिंह, आयशा खातून, हाफिजुन निशा, मुन्नी खातून, सूर्य प्रताप सिंह, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...