मधुबनी, नवम्बर 11 -- झंझारपुर। राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले मॉक पोल के दौरान और मतदान शुरू होने के बाद कुल 27 बूथों पर ईवीएम कंपोनेंट्स-यानी, विविपैट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट में तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके कारण उन्हें बदलना पड़ा। मॉक पोल के समय ही 21 बूथों पर खराबी आई। इनमें से सर्वाधिक 13 बूथों (25, 55, 61, 119, 123, 191, 198, 200, 242, 230, 289, 325, 326) पर विविपैट में खराबी आई और उन्हें बदला गया। इसके अलावा, 5 बूथों (16, 51, 66, 85, 295) पर कंट्रोल यूनिट और 3 बूथों (126, 239, 283) पर बैलेट यूनिट को भी बदलकर नया लगाया गया। वहीं, अंधराठाढ़ी प्रखंड के बूथ नंबर 357 पर मतदान शुरू होने के बाद दो घंटे के भीतर विविपैट में तकनीकी खराबी आ गई। तब तक 106 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। स...