गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला संवाददाता। जिला प्रशासन ने भारत की आगामी जनगणना 2027 की तैयारी को लेकर पूर्व परीक्षण कार्य को पूरा कर लिया है। इस परीक्षण के लिए गुमला प्रखंड के 20 ग्रामों का चयन किया गया था। जिसमें कुल 50 मकान अनुसूची ब्लॉक शामिल थे। मकान सूचीकरण और मकान गणना का कार्य 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक संचालित होना निर्धारित था। इस कार्य में 30 प्रगणकों और आठ पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था। साथ ही जनगणना कार्य निदेशालय झारखंड द्वारा फील्ड ट्रेनर भी तैनात किए गए थे। जिन्होंने डिजिटल ऐप आधारित प्रणाली के माध्यम से तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। निदेशालय के पदाधिकारी राजा शंकर ठाकुर,संजीव कुमार मांझीआकाश वाजपेयी और ज्ञान ने सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को डिजिटल तकनीक और प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया। चार्ज पदाधिकारी सह गुमला...