नई दिल्ली, जून 11 -- संयुक्त राष्ट्र की एक नई जनसांख्यिकी रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2025 में भी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना रहेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में देश की जनसंख्या 1.46 बिलियन तक पहुंच का अनुमान है। UNFPA को इस रिपोर्ट के जरिए यह भी सामने आया है कि भारत के सामने आने वाले दिनों में एक गंभीर चुनौती आ सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की प्रजनन दर का प्रतिस्थापन दर से नीचे आ गई है। UNFPA ने हाल ही में स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन (SOWP) रिपोर्ट, द रियल फर्टिलिटी क्राइसिस नाम की एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में जनसंख्या की संरचना, प्रजनन क्षमता और लाइफ एक्सपेंटेंसी रेट में अहम बदलावों की ओर इशारा किया गया है, जो बड़े जनसांख्यिकीय परिवर्तन का संकेत है।प्रजनन दर में आई कमी रिपोर्ट में पाया गया कि भारत की कुल प्रज...