प्रयागराज, नवम्बर 1 -- देश में पहली बार हो रही जनगणना में ही आंकड़े एकत्र करना लक्ष्य होना चाहिए। जनगणना को लेकर मेरी लूकस में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर भारत सरकार (गृह मंत्रालय) जनगणना कार्य की निदेशक एवं मुख्य जनगणना आयुक्त शीतल वर्मा ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है, जिसमें समस्त कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से प्रतिभाग करना होगा। मुख्य जनगणना आयुक्त ने कहा कि जनगणना के आंकड़े ही विकास की नींव रखते है। अतः आंकड़ों को सही प्रकार से एकत्रित किया जाना आवश्यक है। यह जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी एवं महाकुम्भ की नगरी प्रयागराज में किए जा रहे ड्रेस रिहर्सल कार्य पर पूरे देश की नजर होगी। मुख्यमंत्री की अपेक्षा है कि बिना छूट, दोहराव तथा त्रुटिरहित जनगणना कार्य सम्पन्न हो। अंतिम दिन नगर आयुक्त सीलम साई...