रांची, मई 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झामुमो खूंटी जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को तोरपा प्रखंड के तपकारा में विधायक सुदीप गुड़िया के आवास पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के जिला समिति के विस्तार तथा सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड को लागू करना होगा। जनगणना में सरना कोड का कॉलम रहना चाहिए। खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार को सरना धर्म कोड लागू करना होगा। सरना कोड की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को सभी को मिलकर सफल बनाना है। जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर 27 मई को आहूत धरना-प्रदर्शन को हमे...