लखनऊ, जून 22 -- जातिगत जनगणना और मुसलमान विषय पर सेमिनार नेशनल पापुलेशन रजिस्टर का आधार बनेगी जनगणना लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया दलित मुस्लिम मोर्चा की ओर से जातिगत जनगणना और मुसलमान विषय पर सेमिनार रविवार को प्रेस क्लब में हुई। जिसमें वक्ताओं ने जाति गणना पर अपने विचार रखे। सेमिनार के मुख्य वक्ता सलाहउद्दीन शीबू ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 1881 से 1931 तक देश में जातिगत जनगणना कराई जाती थी लेकिन देश की नेहरू सरकार ने तत्कालीन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनगणना अधिनियम 1948 में संशोधन कर जातिगत जनगणना खत्म कर दी। लेकिन आज जातिगत जनगणना समय की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिशन सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए मुसलमान को जातिगत जनगणना में कौमी एकता दर...