बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- अनूपशहर। उप्र जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक ने जनगणना प्रशिक्षण में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। बुधवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने तहसीलदार संजय कुमार को ज्ञापन देते हुई अवगत कराया गया, कि जनगणना 2027 मकान सूचीकरण और मकानों की गणना, पूर्व परीक्षण के लिए प्रगणक/ पर्यवेक्षक के रूप में तहसीलदार /चार्ज अधिकारी कार्यालय द्वारा अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें किसी-किसी विद्यालय का पूरा स्टाफ ही उक्त कार्य हेतु नियुक्त कर दिया गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण 30 सितम्बर से डीपीबीएस कालेज में होना निर्धारित किया गया है। गणना मे विद्यालय का समस्त स्टाफ ही उक्त कार्य हेतु नियुक्त किया गया है। वहां बच्चों की पढ़ाई एवं विद्यालय ...