हरदोई, जुलाई 14 -- हरदोई। टड़ियावां विकास खंड की रावल और अलीशाबाद ग्राम पंचायतों में अवैध रूप से जारी किए गए 700 से अधिक जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों के प्रकरण का अब भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्रालय के जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक एवं संयुक्त महारजिस्ट्रार (सीआरएस) शीतल वर्मा ने इस गंभीर मामले को लेकर हरदोई के जिलाधिकारी व मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) से विस्तृत जांच करवाने को कहा है। जारी निर्देशों में तत्काल प्रभाव से फर्जी प्रमाणपत्रों की पहचान कर उन्हें निरस्त करने एवं मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने को कहा गया है। मामले में मुख्य रजिस्ट्रार से अनुमति प्राप्त कर ही प्रमाणपत्र निरस्त किए जाने एवं संबंधित रजिस्ट्रारों की भूमिका की वि...