अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साल 2021 की जनगणना को लेकर तैयारी एक बार फिर शुरू कर दी गई है। कोरान काल में जनगणना को स्थगित कर दिया गया था। साल 2027 में जनगणना शुरू कराई जाएगी। जनगणना को लेकर शासन स्तर से दिशा निर्देश मिले हैं, जिसको लेकर जनगणना सेल का गठन कर दिया गया है। पहले नगर निकायों से वार्डवार सूची व आबादी के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जनपद स्तर पर गठित जनगणना सेल में एडीएम वित्त एवं राजस्व (जिला जनगणना अधिकारी), जनगणना सहायक, दो तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारी व अन्य नामित अधिकारी शामिल किए गए हैं। तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में जनगणना सेल गठित किया गया है। इसमें तहसीलदार, जनगणना सहायक, दो तकनीकी दक्ष कर्मचारी व अन्य कार्मिक शामिल हैं। नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में...