प्रयागराज, सितम्बर 19 -- आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में आयोजित सात दिनी 'सार्थक स्वर्ण जयंती समारोह का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संबोधन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का उल्लेख करते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी दयानन्द सरस्वती से प्रेरणा लेकर यह ऐतिहासिक बिल लागू कराया है। जनगणना के बाद लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। मेघवाल ने नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का प्रतीक है। शिव खेड़ा की पुस्तक 'जीत आपकी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जीतने वाला व्यक्ति अलग काम नहीं करता, बल्कि अलग ढंग से काम करता है। समारोह में मंत्री ने गजल और भजन के माध्यम से...