सहारनपुर, नवम्बर 13 -- सुचारू एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा जनक नगर उपकेंद्र से जुड़ी 33 केवी लाइन पर पेड़ों की कटाई-छटाई एवं जम्परिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कारण शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि कार्य के दौरान 66/33/11 केवी जनक नगर उपकेंद्र से पोषित सभी 11 केवी फीडर तथा 33/11 केवी ट्रांसपोर्ट नगर और हुसैन बस्ती उपकेंद्रों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...