लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता पारा के अर्श सिटी सदरौना में अटेवा की ओर से पेंशन आंदोलन पर बनाई गई जनक्रांति मूवी रिलीज की गई। यह मूवी शहीद डॉ.राम अशीष सिंह की प्रतिमा का अनावरण के दौरान उनकी परिवार की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली ही डॉ.राम अशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और जनक्रांति मूवी से पेंशन आंदोलन को मजबूती मिलेगी। इस दौरान स्वास्थ्य महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि डॉ.राम अशीष की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। पीडब्लूडी कर्मचारी संघ के भारत यादव ने कहा कि सच्चे अर्थों में डॉ. राम आशीष सिंह महापुरुष थे। उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ.राम अशीष के कारण ही आज पेंशन आंदोलन अपने चरम पर है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ...