बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जनकल्याण संघ एक आवाज संगठन ट्रस्ट के कार्यकर्ता व प्रतिनिधि 27 अगस्त को अस्पताल चौक से राजभवन के लिए पैदल मार्च करेंगे। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र पासवान ने मंगलवार को कहा कि यह मार्च नूरसराय, चंडी, नगरनौसा, दनियावां, कंकड़बाग, डाकबंगला होते हुए राजभवन पहुंचेगा। वहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन का पर्चा तो दे दिया जाता है। लेकिन, जमीन नहीं मिलती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रसीद की मांग कर गरीबों को इससे वंचित किया जाता है। उन्होंने लोगों से इस मार्च में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...