सहरसा, नवम्बर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। स्थानिय नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में बुलाई गई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का बिंदुवार आकलन करना था। दोपहर 1 बजे आरंभ हुई बैठक में विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों से क्रमवार रिपोर्ट ली और कार्यों की प्रगति का विस्तार से मूल्यांकन किया।बैठक की शुरुआत में विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाए तभी सार्थक होंगी, जब उनका लाभ बिना देरी के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुचे। उन्होंने जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही को अस्व...