अयोध्या, अक्टूबर 8 -- भदरसा, संवाददाता। महायोगीराज भरत की तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड पर मंगलवार को 27 वां सात दिवसीय भरतकुंड महोत्सव जन कल्याण महायज्ञ के साथ शुरू हुआ। गायत्री परिवार के विद्वानों ने वेद मंत्रों के उच्चारणकर विधि विधान से महोत्सव का शुभारंभ कराया। पदाधिकारीयों और सदस्यों ने आहुति डाल संपूर्ण विश्व के कल्याण की प्रार्थना की। महोत्सव के शुभारंभ पर क्षेत्र की महिलाओं ने अवधी गायन प्रस्तुत किया। मुख्य जजमान संरक्षक राकेश तिवारी,डिंपल तिवारी,डॉ विजय शंकर मौर्य,सुधा मौर्य,कामेश्वर द्विवेदी एवं अर्चना द्विवेदी ने पूजन अर्चन व हवन किया। महोत्सव अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी पांडेय व प्रभारी बृजेंद्र दुबे के नेतृत्व में नवग्रह वाटिका में पीपल बरगद आदि का रोपण हुआ। अंबेडकर नगर की लोक कलाकार शैलजा भारती एवं उनकी टीम ने अवधी गायन और लोक नृत्य प...