रुडकी, अगस्त 2 -- शिव महापुराण की कथा से पूर्व शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद पूजन कर कलश की स्थापना की गई। पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि एक सप्ताह तक श्री खाटू श्याम मंदिर सुभाष नगर में शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कलश यात्रा पनियाला रोड स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल सुभाष नगर श्री खाटूश्याम मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश स्थापना की गई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता चेरब जैन ने कहा कि शिव पुराण कथा सुनने से बहुत बड़ा पुण्य प्राप्त होता है। कथा वाचक जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि जनकल्याण की भावना से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा शिव कथा को केवल सुनना नहीं बल्कि उसे अपने जीवन में धारण करें। इस अवसर पर मुख्य यजमान हर्ष सैनी, मांगेराम प्रज...