नई दिल्ली, फरवरी 20 -- यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बजट व्यापक जनहित और जनकल्याण के हित में रहता तो बेहतर होता। भाजपा सरकार का बजट भी मीडिल क्लास के तुष्टीकरण वाला है। जबकि सरकारों की असली चिंता करोड़ों परिवारों की गरीबी को दूर करने और सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के उद्देश्य की पूर्ति का होना चाहिए। यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बजट को मध्यम वर्ग के तुष्टीकरण वाला बताते हुए इसे गरीबों, बेरोजगारों और पिछड़ों की उपेक्षा करने वाला करार दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर यह बजट व्यापक जनहित और जनकल्याण को ध्यान में रखकर बना...