साहिबगंज, जून 15 -- राजमहल , प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक सेवा सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर व्यवहार न्यायालय के सिविल जज कमला कुमारी, सीओ सह बीडीओ मो यूसुफ, प्रमुख लक्ष्मी उरांव, जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। सिविल जज कमला कुमारी ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंड में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की ओर से जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है, सभी का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े लाभुकों तक पहुंचाना है। विधिक जागरुकता की बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। जिप सदस्य रणधीर सिंह ने कहा कि इस शिविर के आयोजन से विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजना का लाभ और जानका...