बिहारशरीफ, अक्टूबर 19 -- थरथरी में कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला फोटो : थरथरी विधायक-थरथरी में रविवार को एनडीए के कार्यालय का उद्धाटन करते निवर्तमान विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया व अन्य। थरथरी, निज संवाददाता। हिलसा के निवर्तमान विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने रविवार को कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जदयू, जनकल्याण और सुशासन की राजनीति करने में विश्वास रखता है। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जीताना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। उन्होंने स्थानीय बाजार में एनडीए के चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। एक बार फिर, नीतीश कुमार का नारा सुनाएं। कार्यकर्ताओं ने...