श्रावस्ती, नवम्बर 22 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग व प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही पात्र लोगों को उपकरण वितरित किया। जिले में पहुंचने पर विधायक रामफेरन पाण्डेय, डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं सीडीओ शाहिद अहमद ने अगुवानी कर स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर पात्रता के आधार पर आच्छा...