छपरा, सितम्बर 21 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा विधानसभा क्षेत्र के मटखौंवा और बभनैया दलित बस्ती में रविवार को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रसाद वर्मा ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब का कल्याण और विकास कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने भी लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ई रविंद्र कुमार रविदास, अनुसूचित जाति मोर्चा के जि...