बहराइच, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। पशु बाजार में मिशन शक्ति पांचवा चरण के तहत थाना नवाबगंज की गठित मिशन शक्ति की टीम द्वारा महिलाओं को जन कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं से संबंधित समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया । साइबर अपराध सम्बंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक इशरत जहां, महिला आरक्षी सुप्रिया पाल आदि मौजूद रहीं। पशु बाजार नवाबगंज में भी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर बने आईडी को टू स्टेप वेरीफिकेशन व मोबाइल में इंस्टॉल में कठिन पासवर्ड लगाने तथा मोबाइल में आने वाले लिंक व एपीके से बचाने को तथा अन्य साइबर अपराध इत्यादि से बचाव के लिए जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...